Skip to main content

Posts

नज़ीर नज़र की ग़ज़ल

अगर वो हादिसा फिर से हुआ तो मैं तेरे इश्क़ में फिर पड़ गया तो कि उस का रूठना भी लाज़मी है मना लूँगा अगर होगा ख़फ़ा तो मिरी उलझन सुलझती जा रही है दिखाया है तुम्ही ने रास्ता तो यक़ीनन राज़-ए-दिल मैं खोल दूँगा दिया अपना जो उस ने वास्ता तो चलो कुछ देर रो लें साथ मिल कर कोई लम्हा ख़ुशी का मिल गया तो तुझे महफ़ूज़ कर लूँ ज़ेहन-ओ-दिल में मिला है तू कहीं फिर खो गया तो नया रिश्ता निभाने की तलब में अगर टूटा पुराना राब्ता तो कलेजे से लगा कर रखते हम भी हमें वो राज़ अपने सौंपता तो 'नज़र' तुम ज़िंदगी समझे हो जिस को फ़क़त पानी का हो वो बुलबुला तो ~ नज़ीर नज़र  
Recent posts

Shakuntala Devi Review

शकुंतला देवी से परफ़ेक्ट पत्नी, परफ़ेक्ट माँ की एक्सपेक्टेशन रखने वाले वही हैं जो कहते हैं, "पहले गृहस्थी संभाल लो, फिर जो मन आए करो"। आप ये देख रहे हैं कि शकुंतला देवी ने अपनी बेटी के साथ ग़लत किया, अपने पति के साथ ग़लत किया, लेकिन आपको ये नहीं दिख रहा कि उनका बचपन कैसा था? क्या उन्हें बचपन मिला। वे अलग थीं इसलिए तो वे शकुंतला देवी बनीं ना। नॉर्मल ही होतीं तो रोटी-सब्जी बना रही होतीं। और पर्सनल लाइफ़ के फेलियर्स भी उन्होंने स्वीकारे, अपनी ग़लती सुधारी।  क़माल है ना कि एक स्त्री यदि अपने बच्चे पर अधिकार जमाए, तो वह व्यभिचारी लगने लगती है लेकिन बच्चा सिर्फ पिता के नाम से जाना जाएगा इस भेदभाव को सामाजिक स्वीकृति मिली हुई है।  ऐसा तो था नहीं कि शकुंतला देवी अपनी बेटी का जीवन बर्बाद करना चाहती थीं। जिस दिन बेटी ने कहा कि मैं अपना बिज़निस शुरू करना  चाहती हूँ उस दिन उन्हें अपनी बेटी के स्वतंत्र अस्तित्व बनाने पर गर्व हुआ। जिसके लिए उन्होंने पैसे की परवाह नहीं की। एक औरत जिसने बचपन से लेकर अंत तक अपने माता-पिता का पालन-पोषण किया, जिसे बचपन मिला ही नहीं उसकी मनोस्थिति क्या सामान

from 2014 Draft

हर रात जानबूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला, शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले..
अरसों बाद कर के बात तुझ से महसूस हुआ है ... तू नहीं है पास... पर अभी बदला नहीं है ... # Joy
गुज़रे हुए लम्हों को मैं इक बार तो जी लूँ, कुछ ख्वाब तेरी याद दिलाने के लिए हैं !! # Joy

ख़त

तुझे ख़त लिख के क्या फ़ाएदा मुझे मालूम है तिरे जवाब का मैं करूँ तुझ से सवाल क्या तू खुद ही इक सवाल है... # Joy